डेंगू और मलेरिया हैं दीदी के दोस्त, बंगाल में अमित शाह ने ममता पर बोला हमला

बंगाल में आज गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैलियां कर रहे हैं और ममता बनर्जी पर बरस रहे हैं

Updated: Mar 25, 2021, 10:32 AM IST

Photo Courtesy : Twitter
Photo Courtesy : Twitter

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आज गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के गोपीबल्लवपुर में रैली कर रहे हैं। अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा है कि डेंगू और मलेरिया दीदी के दोस्त हैं। अमित शाह के मुताबिक बंगाल में जब तक दीदी रहेंगी तब तक बंगाल से डेंगू और मलेरिया नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें : हर मर्यादा को लांघ गए दिलीप घोष, ममता को दे डाली बरमूडा पहनने की सलाह

अमित शाह ने रैली में कहा, 'जब तक दीदी है, तब तक मलेरिया और डेंगू नहीं जाएगा, दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। आप दीदी को हटा दो, कमल फूल की सरकार डेढ़ साल के अंदर मलेरिया को यहां से समाप्त कर देगी।' शाह ने ममता के खेला होबे वाले बयान पर कहा, 'दीदी जहां-जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं-खेला होबे, खेला होबे। अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है,आपके खेला होबे से कोई नहीं डरता।' 

यह भी पढ़ें : बंगाल में ममता की सत्ता रहेगी बरकरार, असम में फिफ्टी फिफ्टी है मामला

अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने भी आज बंगाल में ममता के खिलाफ बीजेपी का मोर्चा संभाल रखा है। राजनाथ सिंह ने जॉयपुर में आयोजित रैली में कहा, 'ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी। 10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सु​रक्षित है, ना माटी और ना मानुष। ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है।' उन्होंने आगे कहा, 'ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है। 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है।' 

वहीं मिदनापुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '10 वर्षों से बंगाल में टीएमसी की सरकार है लेकिन बंगाल की बदहाली और गरीबी को दूर नहीं कर पाई। 10 वर्षों में बंगाल में दीदी ने कोई उद्योग नहीं लगने दिया। उद्योग नहीं लगेंगे तो विकास नहीं होगा, नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा। हर योजना में टोलाबाजी और लूट है।'