नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर एक ग्राफ शेयर करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर अभी और बुरी खबरें आने की आशंका है। राहुल द्वारा शेयर किए इस ग्राफ का सोर्स रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है जिसमें कंज्यूमर कॉन्फिडेंस अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। 



राहुल ने इस ग्राफ को ट्वीट करते हुए लिखा, 'आरबीआई ने देश के असली मूड का खुलासा किया है। लोगों का कॉन्फिडेंस अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। वहीं डर और असुरक्षा अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर अभी बुरी खबरें आने की आशंका है।' 





बता दें कि आरबीआई द्वारा जारी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे के मुताबिक जुलाई 2020 में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सूचकांक 53.8 पर पहुंच गया है जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। हालांकि, फ्यूचर एक्सपेक्टेशंस इंडेक्स में जुलाई महीने में सुधार हुआ है और वह 105.4 पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसके पहले शुक्रवार सुबह ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा था कि, '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार।'