जयपुर। राजस्थान के सियासी घमासान में अब एक नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी अपने विधायकों के बाड़ेबंदी में जोर-शोर से लग गई है। बीजेपी ने 20 विधायकों को पॉलिटिकल पर्यटन पर गुजरात भेज दिया है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी विधायकों को टूटने से रोकने के किए रिसॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ विधायकों को पोरबंदर के होटल लॉर्ड्स में रखा गया है वहीं कुछ गांधीनगर के एक रिसोर्ट में रुके हुए हैं।

चार्टड प्लेन से गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि अभी और विधायक गुजरात आएंगे। विधायक निर्मल कुमावत ने कहा, 'कांग्रेस में गुटबाजी होने के चलते पिछले एक महीने में राजस्थान में राजनीतिक घमासान चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुमत हासिल नहीं है। वह विशेष अभियान समूह (एसओजी) और विभागीय छापेमारी करवा कर बीजेपी विधायकों पर दबाव बना रहे हैं और डरा धमका रहे हैं। यह देखते हुए हम मानसिक शांति के लिए सोमनाथ दर्शन करने आए हैं।'

बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होना है। कांग्रेस के अशोक गहलोत खेमे के विधायक और सरकार का साथ देने वाले अन्य विधायक जैसलमेर के एक होटल में रुके हैं वहीं पार्टी से बागी हुए सचिन पायलट खेमे के 18 विधायकों के हरियाणा में होने की सूचना है। ऐसे में बीजेपी को डर है कि कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ सकती है इसलिए पार्टी में टूट होने से रोकने के लिए विधायकों को विधानसभा सत्र के पहले गुजरात भेजा जा रहा है।