जयपुर। पूरा देश कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच गहलोत सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना से बचाव के लिए राजस्थान सरकार मास्क को अनिवार्य बनाने वाला कानून बनाने जा रही है। राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा।



जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। इसलिए राजस्थान सरकार सरकार ने राज्य में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस बात की जानकारी राजस्थान सरकार ने ट्विटर के माध्यम से दी। सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोना से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला देशभर में राजस्थान पहला राज्य होगा, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा। प्रदेश में चल रहे ‘कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन ’ के साथ ही सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।‘





आपको बता दें, देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 82 लाख के पार जा पहुंची है। कोरोना वैक्सीन बनाने में वैज्ञानिक लगे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर सुनने की मिले। लेकिन तब तक लोगों को सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको और आपको परिवार को खतरे में डाल सकती है।