पटना। बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल कमर कस रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया है। आरजेडी ने विधायक महेश्वर पांडेय, प्रेमा चौधरी और फराज फातमी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

रविवार 16 अगस्त को आरजेडी महासचिव आलोक मेहता ने बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। मेहता ने कहा है कि ये तीनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार इन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए बाहर करने का फैसला लिया गया है। 

कौन हैं ये विधायक ?

महेश्वर प्रसाद यादव मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद से ही वे राजद के लिए सिरदर्द बने हुए थे। उन्होंने बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सिर्फ यादव वोट के सहारे तेजस्वी कभी सीएम नहीं बन सकते। नेता बनने के लिए सभी जाती और धर्म के लोगों का साथ होना जरूरी है। 

प्रेमा चौधरी वैशाली के पातेपुर से विधायक हैं। वह भी काफी दिनों से पार्टी लाइन से अलग चल रही हैं। उन्होंने इस साल नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला में शामिल होकर पार्टी से बगावत का एलान कर दिया था। 

फराज फातमी पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं। साल 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान टिकट न मिलने के बाद उन्होंने आरजेडी के साथ बागवती रुख अख्तियार कर लिया था। इस साल मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज में भी वो शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि ये तीनों विधायकों ने पहले ही जदयू जॉइन करने का प्लान बना लिया है।

श्याम रजक थाम सकते हैं लालटेन 

बिहार में चल रहे राजनीतिक उठा-पटक के बीच राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा बेहद तेज है कि नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्याम रजक आरजेडी जॉइन कर सकते हैं। उनके तेवर को देखते हुए जेडीयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक जेडीयू के दो अन्य विधायकों के साथ सोमवार को आरजेडी का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि रजक पूर्व में लालू प्रसाद के खास माने जाते थे। वह लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान भी मंत्री रह चुके हैं।