नई दिल्ली/अहमदाबाद। कोरोना की जांच के लिए सबसे भरोसेमंद आरटी पीसीआर जांच को माना जाता है। लेकिन जिन लोगों की आरटी पीसीआर जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, ज़रूरी नहीं है कि ऐसे लोग कोरोना से संक्रमित नहीं हों। मसलन, आरटी पीसीआर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने वाले मरीज़ भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इस बात का खुलासा इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है।  

इकनोमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया है कि कोरोना के कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें मरीज़ की आरटी पीसीआर रिपोर्ट तो निगेटिव आ रही है, लेकिन इसके बावजूद मरीज़ कोरोना से संक्रमित है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी लोगों की HRCT में यह बात सामने निकल कर आ रही है कि कोरोना वायरस मरीज़ के फेफड़ों पर बुरी तरह से असर कर रहा है।  

यह भी पढ़ें : बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मर रहे हैं लोग, लेकिन शिवराज केवल नौटंकी करने में व्यस्त, कमल नाथ ने बोला सीएम पर हमला

यह समस्या कितनी गंभीर है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वडोदरा नगर निगम ने बाकायदा बीमा कंपनियों के नाम एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं है, आरटी पीसीआर जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन इसके बावजूद बीमा कंपनियां ऐसे मरीज़ों को कोरोना से संक्रमित ही समझें।  

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में किसानों पर आई एक और आफत, इफको ने बढ़ाए खाद के दाम, DAP की कीमतों में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी

वडोदरा के निजी अस्पतालों के एक समूह सेतु के अध्यक्ष डॉ कृतेश शाह का कहना है कि वे कई ऐसे मरीज़ों को देख चुके हैं जिनकी आरटी पीसीआर जांच में कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव आई लेकिन रेडियोलॉजिकल टेस्ट करवाने के बाद मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ हितेन करेलिया का कहना है कि ऐसे मामले सामने आने के बाद से उन्होंने लोगों से आरटी पीसीआर और HRCT चेस्ट से जुड़े हुए सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। कलेरिया का कहना है कि अब मरीज़ों को कोरोना टेस्ट के बाद जल्द ही सीटी स्कैन से भी गुज़रना पड़ेगा।

कुलमिलाकर अगर आपको किसी भी तरह का सिंप्टम दिखे तो आप उसे हल्के में ना लें। तुरंत जांच कराएं और डॉक्टर से सीटी स्कैन क्लियर होने की रिपोर्ट भी लें। आप अनजाने में इस रंग बदलते वायरस के धोखे का शिकार हो सकते हैं।