मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसीबी) ने आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। एनसीबी ने चार्जशीट में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट में जांच एजेंसी ने करीब 200 लोगों को गवाह बनाया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिजिटल फॉर्मेट में यह चार्जशीट करीब 52 हजार पन्नों की है, वहीं हार्डकॉपी में यह 12 हजार पन्नों की है। एनसीबी में चार्जशीट में जिन 33 लोगों को आरोपी बनाया है उनमें से आठ लोग फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अन्य सभी को कोर्ट ने जमानत दे दी है। 33 अभियुक्तों की इस सूची में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम 10वें स्थान पर है। रिया भी जमानत पर बाहर हैं। अभियुक्तों में रिया के अलावे उनका भाई शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के भी नाम हैं।

पिछले साल 14 जून को मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई जांच में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के कुछ कर्मचारियों के बीच निजी व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स की बातचीत सामने आने के एनसीबी ने अगस्त में मामला दर्ज किया गया था, और फिर ड्रग्स एंगल से तहकीकात शुरू कर दी थी।

एनसीबी ने सभी के आरोप लगाया है कि वे सुशांत के नशे के लिए ड्रग्स खरीदते थे या आपूर्ति कराते थे। एनसीबी ने इस केस की जांच के दौरान दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल समेत बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ की थी। बता दें कि शुरुआत में सुशांत के घरवालों और कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा दावा किया जा रहा था कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि षड्यंत्र पूर्वक मर्डर का मामला है। हालांकि, एम्स के पैनल ने स्पष्ट कर दिया कि एक्टर ने आत्महत्या की थी।