अहमदाबाद। गुजरात के औद्योगिक नगर सूरत के हजीरा में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्लांट में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गई। प्लांट में एक के बाद एक कई धमाके हुए। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके तड़के हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही प्लांट में धमाके हुए उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगीं। धमाकों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। 





सूरत के कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने बताया कि लगभग 3 बजे, ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए, जिससे आग लग गई। कई दमकल की गाड़ियां इस आग पा काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।