नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च विधायिका, संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने रेल भवन की ओर से पेड़ पर चढ़कर संसद परिसर में प्रवेश कर लिया। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से यह संदिग्ध पकड़ा गया और उसे तुरंत दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब अधिकांश परिसर खाली था। रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने रेल भवन की दिशा से एक पेड़ का सहारा लिया, और फिर गरुड़ गेट के पास की दीवार को फांदकर संसद के अंदर प्रवेश किया। इस दौरान किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक अधिकारी ने बताया, 'अभी व्यक्ति की पहचान की जा रही है। उसे किसी प्रकार के हथियार या संदिग्ध वस्तु के साथ नहीं पाया गया है, लेकिन उसकी मंशा का पता लगाने के लिए एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे कड़ी पूछताछ कर रही हैं।

बता दें कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 13 दिसंबर 2023 को संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन, 4 युवकों ने सुरक्षा में सेंध लगाई थी। दो लोग लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदकर चैंबर में पहुंच गए थे। उन्होंने वहां पीले रंग का धुआं छोड़ा और नारेबाजी की थी। जबकि दो अन्य ने बाहर गैस केनिस्टर से धुआं छोड़ा और "तानाशाही नहीं चलेगी" के नारे लगाए थे। हालांकि सभी आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।