नई दिल्ली। संसद में जल्दबाजी के साथ एक के बाद एक बिल पास करवाने को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी सरकार की आलोचना की है। टीएमसी नेता ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कानून बन रहे हैं या पापड़ी का चाट तैयार किया जा रहा है?



डेरेक ओ ब्रायन ने बिल पास करवाने के सिलसिले में मोदी सरकार की हड़बड़ी का लेखाजोखा भी पेश किया है। डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ बिलों का उदाहरण देते हुए बताया है कि इन बिलों को कितनी देर में राज्यसभा और लोकसभा में पेश कराया गया। टीएमसी नेता द्वारा ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए चार्ट के मुताबिक बिल से संबंधित मंत्री के भाषण को छोड़कर 30 जुलाई को राज्यसभा में कॉकोनट डेवलपमेंट बोर्ड महज एक मिनट में पास करा दिया गया।



वहीं तमाम बिलों को भी मंत्री के भाषण को किनारे रख कर चंद मिनटों के अंतराल पर ही सारे बिल पास कराए गए। 26 जुलाई को लोकसभा में फैक्टरिंग रेगुलेशन बिल को पास कराने में सबसे ज्यादा 13 मिनट लगे। टीएमसी नेता का कहने का अभिप्राय यही है कि बिलों को पास कराने के लिए मोदी सरकार ने बिलों पर चर्चा तक करना मुनासिब नहीं समझा। 





टीएमसी नेता ने इस चार्ट को अपने ट्विटर हैंडल पर पेश करते हुए कहा कि संसद सत्र के पहले दस दिनों में मोदी शाह ने बारह बिल पास करा दिए। और इन बिलों को पास करवाने में महज सात मिनट लगे। बिल पास हो रहे हैं या पापड़ी का चाट बन रहा है? 



संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही समूचा विपक्ष केंद्र सरकार से पेगासास जासूसी कांड, किसानों की समस्या और महंगाई पर बातचीत करने की मांग कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राजी नहीं है। इन समस्याओं पर चर्चा करने के लिए विपक्ष लगातार दोनों सदन में सरकार पर दबाव बना रहा है, जिसके बदले में लगातार संसद के सत्र की कार्यवाही स्थगित की जा रही है।