नई दिल्ली। राहुल गांधी और देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई पर भारत में ट्विटर को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। ट्विटर ने अपने इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी को हटाने के आदेश जारी करते हुए उन्हें हेडक्वार्टर रिपोर्ट करने को कहा है। माहेश्वरी को अब वापस अमेरिका में ही काम करना होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक माहेश्वरी को अमेरिका में डायरेक्टर, रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में अब उन्हें सैन फ्रांसिस्को जाकर काम करना होगा। फिलहाल वे बंगलुरू से ट्विटर इंडिया के लिए एमडी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जानकारी के मुताबिक भारत के ट्विटर का कामकाज मौजूदा सेल्स हेड कनिका मित्तल और ट्विटर इंडिया की बिजनेस हेड नेहा शर्मा कत्याल मिलकर लीड करेंगी।
यह भी पढ़ें: ट्विटर का खतरनाक खेल: भारत में बिजनेस नहीं राजनीति कर रही है कंपनी, ट्विटर पर बरसे राहुल गांधी
ट्विटर के सीनियर एग्जिक्यूटिव यू सासामोटो ने माहेश्वरी को हटाए जाने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'पिछले दो साल से ज्यादा समय से हमारे भारतीय बिजनेस को लीड करने के लिए मनीष माहेश्वरी को धन्यवाद। अमेरिका में वर्ल्डवाइड न्यू मार्केट के लिए रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस प्रभारी की नई भूमिका के लिए बधाई। आपको ट्विटर के लिए इस अहम पद का नेतृत्व करते हुए देखकर उत्साहित हूं।'
ट्विटर के इस फैसले की मुख्य वजह क्या है ये तो फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया जब देश की मुख्य विपक्षी पार्टी, कांग्रेस ने ट्विटर के खिलाफ जंग छेड़ दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विटर भारत में कारोबार करने की बजाए राजनीति कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं ट्विटर को अपनी बात रखने का उचित प्लेटफार्म मानता था लेकिन ऐसा नहीं है, वे भी केंद्र की मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।
इसके पहले ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को लॉक कर दिया था। कांग्रेस सोशल मीडिया हेड ने बताया था कि कंपनी ने कांग्रेस से जुड़े करीब 5 हजार हैंडल्स को सस्पेंड कर दिया है। इसी बीच अब कंपनी के इस फैसले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि भारत में विपक्ष की आवाज को दबाने को लेकर ट्विटर की जो विश्वभर में छवि खराब हुई है, उसके बाद कंपनी ने डैमेज कंट्रोल के लिए यह फैसला लिया है।