भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हजार पार कर गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1358 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सबसे अधिक 70 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र और गुजरात जैसे बड़े राज्यों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। देश में कोरोना से होने वाली मौतों में से 60 प्रतिशत केस इन्हीं दोनों राज्यों से हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में मिलाकर अब तक 583 लोगों की जान जा चुकी है।

बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1007 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 31332 मामलों में से 22629 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 7696 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 400 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 11106 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को कोरोना के 1905 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले कुछ चुनिंदा राज्यों से देखने को मिले। मंगलवार को मिले 1905 नए मामलों में 1503 नए केस अकेले महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु से आए। इन राज्यों में कुल नए केसों का 79 प्रतिशत मामला देखने को मिला।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में मंगलवार को अकेले 722 नए केस दर्ज किए गए, जबकि गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 200 से अधिक मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश में पहले से स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला और यहां पर केवल 67 नए केस सामने आए। मंगलवार को एक बार फिर अहमदाबाद में कोरोन से 19 लोगों की मौत हो गई। इन नए केस के आने के बाद अहमदाबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 129 हो गई है। दो दिन पहले ही अहमदाबाद में 19 लोगों के मरने की खबर आई थी। महाराष्ट्र में मंगलवा को 31 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिसमें से 25 लोगों की मौत मुंबई में हुई है।