यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझानों में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना ली है और एसपी एक सीट पर आगे चल रही है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है। हालांकि उपचुनाव के नतीजों से योगी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बीजेपी और सपा में प्रतिष्ठा पर प्रशन जरूर है।

मल्हनी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर तीसरे राउंड में श्रीकांत कटियार को 5599 वोट मिले। सपा के सुरेंद्र पाल को 3875 वोट मिले, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 2087, बसपा के 1632 वोट मिले।

देवरिया विधानसभा सीट पर 7वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी को कुल 13386 वोट मिले और सपा 10280 वोट पाकर पीछे चल रही है। जौनपुर की मल्हनी सीट पर निर्दयलीय उम्मीदवार संजय सिंह को 8वें राउंड में 1700 वोट मिले। इसी के साथ संजय सिंह ने सपा उम्मीदवार को पीछे छोड़ दिया। कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बसपा के प्रत्याशी से 807 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वहीं बुलंदशहर सीट पर तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 3725 मतों से आगे हैं। टूंडला में 7वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर 3665 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां एसपी के महाराज सिंह धनगर को 9014 वोट मिले। अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यहां पहले राउंड में सपा के जावेद आब्दि बीजेपी की संगीता चौहान से 2616 वोट से आगे हैं। सपा को 3185 वोट मिल और बीजेपी को 539 वोट मिले।