नई दिल्ली। पुदुच्चेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया है। नारायणसामी ने कहा है कि अमित शाह ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के जो मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, उन्हें वो साबित करें। अगर वे आरोपों को साबित नहीं कर सकते तो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। नारायणसामी ने कहा है कि अगर अमित शाह ने ऐसा नहीं किया तो वे गृह मंत्री के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मुकदमा दायर करेंगे। 

नारायणसामी ने रविवार को अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा, 'अगर वे आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें पुदुच्चेरी और देश की जनता से माफी मांगनी होगी।' नारायणसामी ने आगे कहा कि अगर वे मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाए तो मेरी और गांधी परिवार की छवि खराब करने के लिए मैं उनके खिलाफ मानहानि का आपराधिक केस  दायर करूंगा।

दरअसल गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुदुच्चेरी के विकास के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपए भेजे थे। लेकिन मुख्यमंत्री नारायणसामी ने उस पैसे का एक हिस्सा गांधी परिवार को दे दिया। अमित शाह के इस आरोप के जवाब में नारायणसामी ने कहा है कि यह बेहद गंभीर आरोप है जो वे मेरे ऊपर लगा रहे हैं। मैं उन्हें आरोप सिद्ध करने की चुनौती देता हूं।