नई दिल्ली। एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख होंगे। वीआर चौधरी आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे। मौजूदा एयर चीफ मार्शल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। 

आरकेएस भदौरिया वायुसेना प्रमुख के पद से 30 सितंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे। इसके बाद एक अक्टूबर को वीआर चौधरी नए वायुसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे। चौधरी भारत के 27वें वायुसेना प्रमुख होंगे। 

वीआर चौधरी 1982 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना से जुड़े थे। उन्हें 38 हजार से अधिक flying hours का अनुभव है। वीआर चौधरी मिग 21, Mig-23MF, Mig-29, और Su-30MKI उड़ा चुके हैं। 

वीआर चौधरी को वायुसेना में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। चौधरी को 2004 में वायुसेना मेडल मिला था। 2015 में उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक मिला था। जबकि 2021 में उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक दिया गया।