कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के मतदान के दौरान हिंसा के बीच वोटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। राज्य में कई जगहों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की भी खबर है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने वोटिंग में बड़े स्तर पर धांधली के आरोप लगाए हैं। टीएमसी ने चुनाव आयोग से वोटिंग परसेंट में गड़बड़ी और ईवीएम में धांधली की शिकायत है। टीएमसी का दावा है कि जब टीएमसी के सामने वाले बटन पर जनता वोट कर रही है तो वोट बीजेपी के खाते में जाता दिख रहा है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने निर्वाचन आयोग को एक खत भेजा है। साथ ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात भी की है। टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से, 'पूर्वी मिदनापुर जिले के वोटिंग परसेंट का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट कर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पांच मिनट बाद वोट प्रतिशत बढ़ने के बजाय घट गया है। 





टीएमसी ने इसके साथ ट्वीट किया, 'यह क्या हो रहा है @ECISVEEP?! पांच मिनट के अंदर ही वोटिंग परसेंट अचानक आधा कैसे हो गया? क्या इसके बारे में जानकारी देंगे? यह दु:खदायी और आश्चर्यजनक है...@CEOWestBengal कृपया तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करें।'



इतना ही नहीं टीएमसी ने एक अन्य पोस्ट में उन दावों के बारे में बात की कि लोग तृणमूल को वोट नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि टीएमसी को वोट देने पर भी वोट बीजेपी को जाता दिख रहा है। टीएमसी ने ट्वीट किया, "मतदाताओं द्वारा चौंकाने वाला दावा, जिसे तुरंत @ECISVEEP और @CEOWestBengal द्वारा देखा जाना चाहिए। कांथी दक्षिण विधानसभा सीट के कई मतदाताओं का आरोप है कि उन्होंने TMC के लिए मतदान किया था, लेकिन VVPAT ने उन्हें बीजेपी का सिम्बल दिखाया। यह गंभीर है! यह माफी के लायक नहीं है।' 





बंगाल में पहले चरण के मतदान के दौरान जगह-जगह हिंसा की खबरें आ रही है। सालबोनी में सीपीएम में उम्मीदवार और मीडियापर्सन पर हमला हुआ। पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। उपद्रवियों ने मीडिया के वाहन तोड़े और कैमरा और माइक छीने गए। लाठी और पत्थर भी चलाए गए। उधर पूर्वी मिदनापुर के पोताशपुर में कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान बंगाल पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय की अगुवाई में पार्टी डेलिगेशन ने पूर्वी मेदिनीपुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 205 और 205 ए पर वोटर्स को धमकाने का भी आरोप लगाया है।