अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 31 अक्टूबर को गुजरात में सी प्लेन सर्विस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट तक सी प्लेन से सफर किया। आपको बता दें कि अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट और केवड़िया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सेवा का आगाज हुआ है। लेकिन ये देश की पहली सी प्लेन सर्विस नहीं है, जैसा कई खबरों में दावा किया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह एक ट्विन ऑट्टर 300 सी-प्लेन है। जिसका वजन 3,377 किलोग्राम है। इस सी प्लने के टैंक में 1,419 लीटर तक पेट्रोल भरने की गुंजाइश होती है। इसे एक घंटे के सफर के लिए 272 लीटर पेट्रोल की जरूरत होती है। सी प्लेन से साबरमती और केवड़िया की यात्रा सिर्फ आधे घंटे में तय की जा सकती है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देशवासियों को यह सौगात दी है। साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक ये सी प्लेन सेवा होगी।

गौरतलब है कि यह सी प्लेन एंफीबियन कैटेगरी का है, यानी पानी और जमीन दोनों से उड़ान भरने या लैंड करने की क्षमता रखता है। इसे उड़ान भरने के लिए केवल 300 मीटर रनवे की जरूरत होती है। इस सी प्लेन में एक बार में 19 यात्री उड़ान भर सकते हैं। यह सी प्लेन कम वजन का और कम ईंधन में उड़ने वाला विमान है। स्पाइसजेट की इस सीप्लेन सेवा का एक तरफ का किराया 1500 रुपये से शुरू होगा।

ये देश की पहली सी प्लेन सर्विस नहीं है

हम आपको बता दें कि देश का ज्यादातर मीडिया दावा कर रहा है कि ये देश की पहली सी प्लेन सर्विस है। लेकिन ये दावा सच नहीं है। दरअसल इससे पहले भी देश में सी प्लेन सेवाएं चलाई जाती रही हैं। मिसाल के तौर पर जून 2013 में केरल के कोल्लाम से अलापुझा के बीच सी प्लेन सेवा शुरू हुई थी, जिसका उद्घाटन उस वक्त वहां की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने किया था। उसकी तब मीडिया में आई तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अपने यू ट्यूब एकाउंट पर इस उद्घाटन की खबर का वीडियो भी शेयर किया था। आप चाहें तो नीचे वो वीडियो भी देख सकते हैं।