अमेरिका में लॉरा तूफान तबाही मचा रहा है। अब यह तूफान  श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर बेहद खतरनाक तूफान में बदल गया है। यह तूफान लूसियाना के तट से टकराया चुका है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस लारा तूफान को बेहद विनाशकारी कहा है और इसके लिए चेतावनी जारी की है। यह अमेरिका में आए सबसे खतरनाक तूफानों में से एक है। इसने घरों की छतों को उजाड़ दिया है। कई लोगों की जान तक चली गई है।

 

 

अमेरिका के राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र के अनुसार तूफान लॉरा की वजह से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चली। अमेरिका के लिए लॉरा एक विनाशकारी तूफान साबित हो रहा है, इसकी बजह से अमेरिका में तेज हवाएं चली और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। लूसियाना और टेक्सास तटों की ओर बढ़ते हुए यह तूफान बेहद तेजी से श्रेणी चार में बदला था और तट से टकराते समय यह सबसे खतरनाक श्रेणी पांच में बदलने के कगार पर था।

लॉरा श्रेणी चार के तूफान के रूप में तटों से टकराया, लेकिन बाद में यह तूफान कमजोर पड़ गया और श्रेणी दो में तब्दील हो गया था। तूफान के दौरान 177 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली।

 तूफान लॉरा की वजह से गुरुवार, 27 अगस्त को गन्ने के खेत बरबाद कर दिए। यह अमेरिका में सबसे मजबूत सिस्टम के रूप में दर्ज हुआ। लॉरा तूफान की वजह से इमारतों और घरों में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली भी गिरी और बाढ़ आ गई। कई इलाकों में गन्ने के खेत धराशाई हो गए।