प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा मध्यप्रदेश में 6 से 10 जून के बीच 120 वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेगी। 6 जून को पहले दिन 13 स्‍थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी। इन तेरह नेताओं में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हैं।



Click  ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को भाजपा के पोस्‍टर तक में जगह नहीं...



पहली सूची में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का नाम नहीं है। जबकि उनके कट्टर विरोधी रहे जयभान सिंह पवैया शि‍वपुरी में वीसी करेंगे।





 



पहले दिन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर प्रातः 11 बजे जबलपुर जिले की केंट एवं पूर्व विधानसभा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दोपहर 1 बजे बालाघाट जिले की बैहर एवं परसवाड़ा विधानसभा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दोपहर 12 बजे कटनी एवं शाम 5 बजे हुजूर, उत्तर विधानसभा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा शाम 4 बजे छिंदवाड़ा एवं परासिया विधानसभा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय शाम 4 बजे सतना एवं रामपुर विधानसभा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया शाम 4 बजे शिवपुरी विधानसभा,  उमाशंकर गुप्ता दोपहर 12 बजे रतलाम शहर एवं ग्रामीण विधानसभा, अजय विश्नोई दोपहर 12 बजे दमोह एवं पथरिया विधानसभा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया दोपहर 12 बजे मंडला विधानसभा, जीतू जिराती शाम 4 बजे नेपानगर विधानसभा, वरिष्ठ नेता विजेन्द्रसिंह सिसौदिया शाम 4 बजे छतरपुर एवं बिजावर विधानसभा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी दोपहर 1 बजे झाबुआ विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।