मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमल नाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को मानहानि का नोटिस दिया है। दोनों नेताओं ने अपने बयान में कमलनाथ को चीनी एजेंट करार दिया था। इसके बाद दोनों बीजेपी नेताओं को अधिवकता विवेक तन्खा की लॉ फर्म वीएसए लीगल ने मानहानि का नोटिस थमा दिया गया है। 

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रभात झा ने कमल नाथ को चीनी एजेंट बताते हुए उनके ऊपर यूपीए - 1 के कार्यकाल के दौरान वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में ये आरोप दोहराए थे। दोनों ही नेताओं ने कहा था कि वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमल नाथ ने चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क कम कर दिया था जिस वजह से चीन को फायदा पहुंचा।

माफ़ी मांगे अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी
कमलनाथ ने नोटिस भेज कर दोनों ही नेताओं से अपनी अनर्गल बयानबाज़ी को लेकर माफ़ी मांगने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर दोनों ही नेता अपनी निराधार बयानबाज़ी और आरोपों को लेकर माफ़ी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर लेनी चाहिए।

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भ्रामक दुष्प्रचार फैलाने वालों को चेतावनी दी थी। तन्खा ने कमलनाथ के हवाले से ट्वीट कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध बीजेपी नेताओं द्वारा जो भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है, ऐसे व्यक्तियों, संस्थाओं और समाचार पत्रों के खिलाफ शीघ्र कानूनी करवाई की जाएगी।