31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन में टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी नज़र नहीं आएंगी। एश्ले ने न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। एश्ले ने यह जानकारी ऑस्ट्रेलियन अख़बार हेराल्ड सन से बातचीत करने के दौरान दी है। ऑस्ट्रेलियन टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने कोरोना के ख़तरे को देखते हुए यूएस ओपन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं अगस्त के मध्य में शुरू होने वाले वेस्टर्न साउदर्न टूर्नामेंट से भी एश्ले ने कदम पीछे हटा लिए हैं। एश्ले बार्टी ने हेराल्ड सन अख़बार को बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए मैंने और मेरी टीम ने इस वर्ष अमेरिका में आयोजित होने वाले यूएस और वेस्टर्न साउदर्न ओपन में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। एश्ले ने कहा कि मैं अपनी टीम और खुद को किसी भी तरह के ख़तरे को हवाले नहीं कर सकती। इसलिए मैंने किसी भी तरह के जोखिम को न उठाने का फैसला किया है।

एश्ले ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। एश्ले के टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की वजह से निराश प्रशंसकों को भरोसा दिलाया है कि वे अगले साल एक बार फिर टेनिस कोर्ट में वापसी करेंगी। वैसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी हैं। और एश्ले भी बिना सरकार की इजाज़त के देश से बाहर नहीं जा सकतीं।

 गौरतलब है कि हर वर्ष अमेरिका के सिंसिनाटी में आयोजित होने वाले वेस्टर्न साउदर्न ओपन को न्यूयॉर्क शिफ्ट कर दिया गया है। यह अगस्त के मध्य में आयोजित होना है। तो वहीं 31 अगस्त से न्यूयॉर्क में ही यूएस ओपन का आयोजन होगा।