नई दिल्ली। शुक्रवार शाम आईपीएल का 14 वां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। अब तक अपने तीन मुकाबलों में दोनों टीमें केवल एक मैच ही जीत पाई हैं। ऐसे में चेन्नई और हैदराबाद दोनों ही टीमें यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ जाएगी। अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। तो वहीं हैदराबाद और चेन्नई क्रमशः सातवें और आठवें पायदान पर है।

ब्रावो और रायुडू की हो सकती है वापसी 
मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स के लिए खुशखबरी यह है कि टीम के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो चोट से उबर चुके हैं। ऐसे में आज के मैच में उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं अंबाती रायुडू भी आज के मैच में वापसी कर सकते हैं। जिस वजह से चेन्नई की टीम काफी संतुलित हो जाएगी। ऐेसे में दोनों खिलाड़ियों की वापसी से हैदराबाद की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

क्या कहता है आंकड़ा ?
आंकड़ों की मानें तो चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद पर हमेशा ही भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने अब तक 9 मुकाबले जीते हैं। ऐेसे में मुकाबले में चेन्नई की टीम से पार पाना हैदराबाद के लिए आसान सिद्ध नहीं होने वाला है।