नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। गंभीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल के मुकाबले में धोनी को खुद को ऊपर बल्लेबाज़ी करने के लिए प्रमोट न करने हेतु उनकी आलोचना की है। गंभीर का मानना है कि अगर धोनी राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में खुद को ऊपर प्रमोट करते तो शायद मैच की तस्वीर कुछ और हो सकती थी। 

गौतम गंभीर ने कहा है कि धोनी ने खुद को ऊपर प्रमोट न कर टीम को फ्रंट से लीड करने में नाकामयाब रहे। गंभीर ने कहा है कि धोनी ने खुद से पहले टॉम कुर्रन और ऋतुराज को ऊपर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा। इसका कोई तुक नहीं बनता था वो भी तब जब आप एक विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। गंभीर ने कहा कि धोनी के इस फैसले से मैं सच में हैरान हो गया। उन्हें टीम को फ्रंट से लीड करना चाहिए था। 

गंभीर ने कहा है कि धोनी ने आखिरी ओवर में जो तीन छक्के मारे उसका कोई मतलब नहीं बनता है। उन छक्कों से सिर्फ उनके निजी रन बढ़े। तब तक देर इतनी हो चुकी थी कि उनके छक्कों से मैच की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला था। गंभीर ने कहा कि उससे बेहतर होता कि धोनी ऊपर बल्लेबाज़ी करने आते और कम रन बना कर ही आउट हो जाते। इसमें कोई बुराई नहीं है।