वडोदरा। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैं टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 301 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 93 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत आसान जीत हासिल की।
रविवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए थे। मेहमान टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 71 गेंदों पर 84 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।
301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत संभली हुई रही थी। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन की अहम पारी खेली। विराट कोहली ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 93 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने भी 49 रन का उपयोगी योगदान दिया। अंत में केएल राहुल ने मैच फिनिश किया। राहुल ने क्रिस्टियन क्लार्क के 49वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए। वहीं, हर्षित राणा ने भी 29 रन का योगदान दिया।
इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 42वां रन बनाते ही कुमार संगकारा के 28,016 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं।
रोहित शर्मा ने भी इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में दूसरा छक्का लगाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने क्रिस गेल के 328 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा। अब उनके नाम बतौर ओपनर 193 वनडे मैचों में 329 छक्के हो चुके हैं। कुल मिलाकर रोहित शर्मा पहले ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके खाते में अब 357 छक्के दर्ज हैं।