नई दिल्ली। शुक्रवार को दुबई में खेले गए आईपीएल के चौदहवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को करीबी मुकाबले में 7 रन से हरा दिया। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम बीस ओवर में पांच विकेटों के नुकसान पर सात रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में इस हार के साथ सीएसके ने हार की हैट्रिक लगा ली है। इस सीज़न खेले अपने चार मुकाबलों में चेन्नई को लगातार तीन मुकाबलों में हार मिली है। 

हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में बेयरस्टॉ बिना खाते खोले चलते बने। हालांकि वॉर्नर और मनीष पांडे ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दोनों खिलाड़ी क्रमशः 28 और 29 के स्कोर पर आउट हो गए। हैदराबाद की टीम ने 11 ओवरों में 69 रन पर अपने चार गंवा दिए थे। लेकिन प्रियम गर्ग की अर्धशतकीय पारी (51) और अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ 31 रनों की पारी के कारण हैदराबाद की टीम सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। 

जीत के लिए चेन्नई की टीम को 165 रन बनाने थे। लेकिन चेन्नई की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। चेन्नई ने 8 ओवर में महज़ 42 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बाद में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला। जडेजा की ताबड़तोड़ 35 गेंदों में 50 रनों की पारी ने चेन्नई को जीत के करीब ला दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने भी 36 गेंदों में नाबाद 47 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। और चेन्नई यह मुकाबला हार गई। 

अंक तालिका में चेन्नई को हराकर सनराइजर्स की टीम अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने अपने चार मुकाबलों में दो मुकाबलों को जीता है। वहीं चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज़ है। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी इस सीज़न तीन मैच हार चुकी है। लेकिन नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से पंजाब की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर स्थित है।