भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल मैदान में ज्यादातर शांत ही नजर आते हैं। लेकिन सिडनी में खेले जा रहे इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे के दौरान केएल राहुल को मस्ती करते हुए देखा गया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भारतीय तेज गेंदबाद नवदीप सैनी की गेंद नहीं खेल पाए और गेंद उनके पेट पर लग गई। जिसके बाद केएल राहुल और युजवेंद्र चहल को फिंच का मजाक उड़ाते देखा गया।



ये मामला आस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर में सामने आया। इस ओवर की 5वीं गेंद नवदीप सैनी ने 145.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली थी। इस गेंद को एरोन फिंच समझ नहीं सके और गेंद उनके पेट पर जा लगी। फिंच को दर्द से कहराते हुए देख केएल राहुल और युजवेंद्र चहल उनके पास पहुंचे और मस्ती करने लगे। इस दौरान  राहुल ने फिंच के पेट पर हाथ फेरा। जिसके बाद फिंच ने राहुल के हाथ को हटाया और हंसने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दृश्य ने भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस की दिल जीत लिया।



 





[removed][removed]



 



बता दें, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। डेविड वॉर्नर 83 रन बनाकर रन आउट हुए और फिंच 60 रन बनाकर मोहम्मद शमी की शिकार बने। पहले वनडे में फिंच और वॉर्नर ने 156 रनों की साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 50 ओवर में टीम इंडिया को 390 रनों का लक्ष्य दिया है।