दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। बुमराह और बोल्ट की गेंदबाज़ी ने दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज़ को क्रीज़ पर पैर जमाने का अवसर नहीं दिया। बुमराह और बोल्ट दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके। 

दिल्ली की टीम बीस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी  मुंबई इंडियंस की टीम के बल्लेबाजों ने मैच का पलड़ा थोड़ी देर के लिए भी दिल्ली की तरफ झुकने नहीं दिया। ईशान किशन की 72 रनों की पारी ने मुंबई की जीत की औपचारिकता बड़ी आसानी से पूरी कर दी। 

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 18 अंक हो गए हैं। वहीं दिल्ली के अब 13 मुकाबले में 14 अंक हैं । अब अगर दिल्ली को अंतिम चार में जगह बनानी है, तो उसे अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। वरना अंतिम चार में पहुंचना दिल्ली के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। दिल्ली को अपना आखिरी मैच 2 नवम्बर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है।