35 लाख रुपए के केले खा गए अधिकारी, कोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस
यह फंड क्रिकेट ऐसोसिएशन को टूर्नामेंट ऑर्गनाइज करने के लिए मिले थे। जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट ऐसोसिएशन की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसे किसी बाहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बनाया है।

नई दिल्ली/नैनीताल। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है। इसी बीच क्रिकेट जगत से एक बड़े घोटाले की खबर सामने आई है। उत्तराखंड क्रिकेट ऐसोसिएशन के अफसरों ने 35 लाख रुपए केले पर खर्च कर दिए हैं। यानी खिलाड़ी और अधिकारी मिलकर 35 लाख रुपए के केले खा गए।इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को नोटिस भी मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने जो पैसा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है उसके दुरुपयोग की बात सामने आई है। करीब 12 करोड़ रुपयों के दुरुपयोग की बात सामने आ रही है। इनमें 35 लाख रुपये केले खरीदने में खर्च कर दिए गए। यह फंड्स क्रिकेट ऐसोसिएशन को टूर्नामेंट ऑर्गनाइज करने के लिए मिले थे। जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट ऐसोसिएशन की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसे किसी बाहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बनाया है।
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, 35 लाख रुपये के खिलाड़ियों के लिए केले लाए गए। इस मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की बेंच कर रही है। देहरादून के संजय रावत और अन्य लोगों ने उत्तराखंड क्रिकेट ऐसोसिएशन की 2024-25 फानेंशियल ईयर की ऑडिट रिपोर्ट की जांच करने की मांग की थी। उन्होंने इसके लिए याचिका दायर भी की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 6.4 करोड़ रुपये इवेंट मैनेजमेंट को दिए गए हैं। वहीं 26.3 करोड़ रुपये टूर्नामेंट और ट्रायल पर खर्च किए गए हैं। यह पिछले फाइनेंशियस ईयर से ज्यादा हैं। पिछली बार 22.3 करोड़ रुपये टूर्नामेंट और ट्रायल पर खर्च किए गए थे। शिकायत करने वालों ने उत्तराखंड ऐसोसिएशन पर खाने के नाम पर कई करोड़ों रुपये का घपला करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने इस बात का भी आरोप लगाया है कि जो सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए थी, वो कभी मिली ही नहीं। सारे आरोप सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अगले शुक्रवार के लिए हियरिंग रखी है।नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए बीसीसीआई को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।