आईपीएल के पचासवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान को जीत के लिए 186 रन बनाने थे। जिसे राजस्थान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। 

राजस्थान की जीत के साथ अब पंजाब, राजस्थान और कोलकाता तीनों ही टीमों के अब 13 मुकाबलों में 12 अंक हैं। हैदराबाद के भी 12 मुकाबलों में 10 अंक हैं। ऐसे में चौथे स्थान की जंग और दिलचस्प हो गई है। अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अब चार टीमों के बीच मुकाबला है।

पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में चर्चा का सबसे बड़ा विषय क्रिस गेल बने रहे। क्रिस गेल ने टी ट्वेंटी इतिहास में हज़ार छक्के जड़ने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया। गेल के अब टी ट्वेंटी मुकाबलों में 1001 छक्के हो गए हैं। गेल ने अब तक 420 टी ट्वेंटी मुकाबले खेले हैं। गेल के बाद सबसे ज़्यादा छक्के केरॉन पोलार्ड ने जड़े हैं। पोलार्ड ने 524 मुकाबले में 690 छक्के जड़े हैं। इसके बाद  ब्रैंडन मैक्कुलम ने 370 मुकाबले में 485 छक्के जड़े हैं।