नई दिल्ली। अफ्रीकी सरज़मीं पर भारतीय टीम का टेस्ट सीरिज़ जीत का सपना इस बार भी अधूरा रह गया। भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 1-2 से गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज कर यह सीरिज़ अपने नाम कर ली। 

केपटाउन टेस्ट की आखिरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 212 रनों की दरकार थी। जिसे अफ्रीकी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से भारतीय टीम को शिकस्त दे दी। पहले टेस्ट में जीत के बाद लगातार दोनों टेस्ट मैच भारतीय टीम ने गंवा दिये। 

इस पूरे टेस्ट सीरिज़ में भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह मध्य क्रम का खराब फॉर्म बना। टीम इंडिया का मध्य क्रम पूरी सीरिज़ में ही लय में लौटने के लिये तरसता रहा। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पूरी सीरिज़ में भारतीय टीम को निराश किया। हालांकि पुजारे और रहाणे जोहान्सबर्ग में खेले गये दूसरे टेस्ट में लय में ज़रूर आये, लेकिन तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों दोनों ही बल्लेबाज़ अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये।