सोनीपत। सोनीपत स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में दो रेसलर और एक फिजियोथेरपिस्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि तीनों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया हैं। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद तीनों को सोनीपत के ही महावीर दास अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना से संक्रमित हुए रेसलर नरसिंह यादव प्रतिबंध के बाद चार सालों में पहली बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे थे। डोपिंग के चलते वे प्रतिबंध के सामना कर रहे थे। लेकिन कोरोना की चपेट में आने से उनके सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। 

नरसिंह यादव के अलावा ग्रीको रोमन रेसलर गुरप्रीत सिंह और फिजियथैरेपिस्ट विशाल राय कोरोना की चपेट में आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी रेसलर दिवाली ब्रेक के बाद सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़े और आइसोलेटेड थे। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार, 6वें दिन यानी शुक्रवार को इनकी टेस्टिंग की गई और शनिवार को इनकी रिपोर्ट आई।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को 10 मी एयर राइफल में वर्ल्ड नंबर 1 दिव्यांश सिंह पनवर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। सितंबर में 3 सीनियर पुरूष रेसलर - दीपक पूनिया (86 किग्रा), नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) शिविर में जुड़ने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे।