गुवाहाटी। भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 59 रनों से मात देकर टूर्ऩामेंट में सफल शुरुआत की है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडयम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर 269 रन बनाए थे। इसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम महज 211 रनों पर ढ़ेर हो गई। मैच में भारत के लिए दिप्ती शर्मा ने ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए पहले 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी के समय टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन शिकार भी किए।
    

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका 14 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के विकेट के तौर पर लगा था। हालांकि, इसके बाद प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने पारी संभाली। वहीं, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में दिप्ती शर्मा और अमनजोत कौर की भी अहम भूमिका रही थी। टीम के लिए दिप्ती ने 53 रनों की तो अमनजोत ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन बल्लेबाजों के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 270 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था।

जब श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तब भारतीय गेंदबाजों ने उनका धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया। महज 30 रनों के स्कोर पर उनकी सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा आउट हो गई थी। हालांकि, चमारी अथापत्थु ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। लेकिन उनके अलावा टीम का दूसरा अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका जिसकी वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच सकी और भारत के हाथों टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा।