देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के डबलचौकी मार्ग स्थित विधायक मनोज चौधरी के गांव कैलोद में आपसी रंजिश ने एक बुजुर्ग किसान की जान ले ली। सोमवार को 65 वर्षीय मांगीलाल पटेल पर गांव के ही राजेश और उसके बेटे राजवीर ने लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मांगीलाल को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन रेफर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसकी शुरुआत उस समय हुई जब काफी दिनों से चल रहे विवाद को लेकर आरोपियों ने अचानक मांगीलाल पर हमला कर दिया। चोटें इतनी गंभीर थीं कि बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी पिता-पुत्र राजेश और राजवीर वहां से भाग चुके थे। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताकर इंदौर रेफर करने का निर्णय लिया। हालांकि, बुजुर्ग ने उपचार शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:मैहर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में जा घुसी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्स क्रूजर, 4 की मौत और 11 घायल
पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। बरोठा थाना प्रभारी सविता जाटव ने बताया कि आरोपी राजेश और राजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी या घटना अचानक हुआ। साथ ही यह जांच की जा रही है कि किसी अन्य व्यक्ति की इसमें संलिप्तता थी या नहीं। कैलोद गांव में दोनों परिवारों के बीच विवाद की असली वजह क्या थी इसे, लेकर पुलिस साक्ष्य और बयान जुटा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:इंदौर के भागीरथपुरा में सप्लाई हुआ दूषित पानी, एक हफ्ते में 150 से अधिक लोग बीमार