इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर क्रिकेट के बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। शहर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप के मुकाबले शुरू होंगे। खास बात यह है कि इंदौर तकरीबन 28 साल के बाद महिला विश्व कप की मेजबानी करने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। जबकि, इंदौर में पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच होगा।
इंदौर में कब खेला गया था आखिरी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का मैच?
इससे पहले 17 दिसंबर 1997 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के नेहरू स्टेडियम में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 21 वां मैच खेला गया था। उस मुकाबले में कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। वहीं, टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया भी 176 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और मैच का नतीज ड्रॉ रहा था। बता दें, मेजबान भारत ने टूर्नामेंट के उस सीजन के फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए खिताबी जंग में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी
सोमवार दोपहर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इंदौर पहुंची और अपना अभ्यास शुरु किया। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम रविवार को ही इंदौर आ गई थी और सोमवार शाम खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच क्रेग मैकमिलन की देखरेख में टीम ने फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप किया और फिर करीब दो घंटे बल्लेबाजी व गेंदबाजी का अभ्यास किया।
इंदौर में खेले जाएंगे ये मुकाबले
टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में कुल पांच मुकाबलों की मेजबानी इंदौर का होल्कर स्टेडियम करने वाला है। इनमें पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच, दूसरा 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच, तीसरा 19 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच, चौथा 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच और पांचवां 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।
महिलाओं के लिए विशेष छूट
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने टिकट दरों में विशेष छूट दी है। महिला दर्शकों के लिए टिकट 100, 200 और 500 रुपए की श्रेणी में उपलब्ध होंगे। टिकट केवल आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किए जा सकेंगे। इस बार पेपर टिकट की बजाय ई-टिकट (मोबाइल टिकट) को प्राथमिकता दी गई है, जिससे एंट्री प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सुविधाजनक हो जाएगी।
मैच को देखते हुए प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
मुकाबलों के दौरान दर्शकों की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो मंगलवार दोपहर 1 बजे से मैच समाप्ति तक लागू रहेगा। केवल पासधारी वाहनों को ही स्टेडियम परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था विवेकानंद स्कूल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, अभय प्रशाल, आईटीसी, यशवंत क्लब और आईडीए परिसर में की गई है। वहीं, जिन वाहनों के पास एंट्री पास नहीं होंगे उन्हें बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फैल मैदान में पार्क करना होगा।
यह भी पढ़ें:Asia Cup की ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए मोहसिन नकवी, BCCI ने सुनाई खरी खोटी
मैच के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
मैच के दौरान लैंटर्न चौराहे से जंजीरावाला चौराहे तक का मार्ग आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। मैच खत्म होने से एक घंटे पहले केवल एक दिशा से ट्रैफिक चलने दिया जाएगा। एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज से लोडिंग वाहनों का आना-जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं। रीगल तिराहे से मधुमिलन की ओर जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। गीताभवन से घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन ढक्कन वाला कुआं से होते हुए श्रीमाया और मधुमिलन जा सकेंगे। मालवा मिल से जंजीरावाला या घंटाघर की ओर जाने वाले वाहनों को पाटनीपुरा होते हुए एबी रोड का उपयोग करना होगा। इसी तरह विजय नगर से आने वाला ट्रैफिक एलआईजी, पाटनीपुरा और कुलकर्णी भट्टा से होकर मरीमाता पहुंचेगा।