DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को व्हाट्सएप पर पांच करोड़ रुपये की फिरौती देने और जान से मारने की धमकी मिली। धमकी में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम लिया गया और संदेश विदेशी नंबर से भेजा गया। पुलिस ने साइबर विंग और क्राइम ब्रांच से जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को एक धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें उनसे फिरौती के तौर पर पांच करोड़ रुपयों की मांग की गई है। रौनक को ये धमकी भरे मैसेज किसी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त हुआ। मैसेज भेजने वाले ने खुद को कुख्यात गैंग्सटर रोहित गोदारा बताया है।
व्हाट्सएप पर ये धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि इंटरनेशनल नंबर से कई कॉल आए और व्हाट्सएप पर बार-बार रिपीट मैसेज भेजकर उनसे 5 करोड़ रुपयों की मांग की गई है। संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि मांग पूरी न की जाने पर गंभीर परिणाम होंगे। शिकायत में रौनक ने बताया कि मैसेज भेजने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया है।
यह भी पढ़ें:खरगोन में पति के साथ गरबा कर रही 19 साल की युवती की हार्टअटैक से मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी
रौनक ने घटना का वक्या खुद बयान करते हुए कहा कि आज दोपहर 12 बजे उन्हें एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई जिसे उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज आए जिनमें कहा गया कि मैं रोहित गोदारा हूं और मुझे पांच करोड़ रुपये दे वरना तुम्हें जान से मार देंगे तथा तेरी राजनीति समाप्त कर देंगे। रौनक ने बताया कि उन्होंने अपने शुभचिंतकों को इस बारे में बताया और डीसीपी आउटर नॉर्थ को मेल कर जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।
रौनक ने पुलिस से तीन मांगें रखीं हैं। पहली मांग एफआईआर दर्ज करने की है। दूसरी मांग यह है कि पुलिस की पीसीआर वैन और सुरक्षा उन्हें घर के बाहर तैनात की जाए। तीसरी मांग यह है कि जब तक केस सुलझ नहीं जाता उन्हें निरंतर पुलिस सुरक्षा दी जाए। रौनक ने सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की कि ऐसे गिरोहों का मिलकर सामना करना होगा और उन नंबरों का ट्रेस कर जल्द कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें:ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के मासूम पर किया हमला, प्रतिदिन 200 लोग बन रहे शिकार
पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। मामले की तफ्तीश दिल्ली पुलिस के साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार जांचकर्ताओं का पहला उद्देश्य यह पता करना है कि क्या धमकी वास्तव में रोहित गोदारा के असली नेटवर्क से आई है या किसी ने बाहर से गोदारा का नाम इस्तेमाल कर उगाही की कोशिश की है। जांच टीम व्हाट्सएप संदेशों और कॉल डिटेल्स की जांच करा रही है। साथ ही पुलिस विदेशी नंबर की ट्रैडलाइनिंग करने का प्रयास कर रही है ताकि पता चल सके संदेश किस सर्विस या आईपी-वीओआईपी सेवा के माध्यम से भेजे गए थे।