नई दिल्ली। टी 20 के इतिहास में एक युवराज सिंह की 2007 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी को सबसे बेहतरीन पारियों में से एक माना जाता है। यह वही पारी थी जिसमें युवराज सिंह ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए थे। आज उस पारी को 13 साल हो गए हैं। ऐसे में युवराज सिंह ने अपनी उस पारी को इंस्टाग्राम पर याद करते हुए लिखा है 13 साल, समय कितनी जल्दी बीत जाता है।  

इस पर युवराज के बल्ले से 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार जवाब दिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज की तस्वीर पर कमेंट किया है 'लेकिन उस दिन जिस तरह से गेंद की जो तेज़ी थी उसके मुकाबले समय अभी धीरे बीत रहा है।' टी 20 विश्वकप में इंडियन टीम के लिए अहम भूमिका अदा करने वाले गौतम गंभीर ने लिखा है कि 'यह रिकॉर्ड मुझे दे दे ठाकुर।' 

युवराज सिंह ने आज ही के दिन टी 20 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। युवराज ने इस पारी में 7 छक्के और तीन चौके जड़े थे। युवराज ने महज़ 12 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला था। जो कि आज भी टी 20 इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक है।