पिज्जा हट देश विदेश में अपने स्वादिष्ट पिज्जा के लिए फेमस कंपनी है। यहां इसके स्वाद और प्रेजेंटेशन को लेकर नित नए प्रयोग किए जाते हैं। कंपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। भारत में एक ऐसा स्टोर खोला गया है जिसकी सारी जिम्मेदारी महिला स्टाफ उठा रही हैं। यह अनोखा स्टोर गंगटोक में खुला है। इस पिज्जा हट आउटलेट में निर्माण, बिक्री, मार्केटिंग और मैनेजमेंट समेत सभी जिम्मेदारियां महिलाओं द्वारा निभाई जा रही है।

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का जलवा, ट्विटर पर 65 लाख फॉलोअर्स वाले पहले साउथ स्टार बने

कंपनी द्वारा महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाने की दिशा में इसे सराहनीय पहल माना जा रहा है। अपनी तरह के अनोखे पिज्जा स्टोर में शुरूआती दौर में 10 से ज्यादा महिला कर्मचारियों का स्टाफ रखने की योजना है। इस स्टोर में काम करने वाली ज्यादातर महिला कर्मचारी फ्रेशर हैं। जो पिज्जा हट जैसे बड़े ब्रांड के साथ अपने करियर की शुरूआत कर रही हैं। पिज्जा हट भारत का सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद पिज्जा ब्रांड है।

और पढ़ें: ग्वालियर में डॉक्टर से 3.46 लाख की ऑनलाइन ठगी, एनिडेस्क एप डाउनलोड करवाकर लगाया चूना 

गंगटोक में अपने आप में अनोखे स्टोर की शुरूआत के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी अपने कार्यबल में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठा रहा है। पिज्जा कंपनी इससे पहले 'दिल खोल के डिलीवरिंग' के जरिए भी सुर्खियां बटोर चुकी है। गंगटोक में खुले भारत के पहले ऑल-वुमन स्टोर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कंपनी भी इस नई शुरूआत को लेकर गर्व कर रही है।