सतना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस, जंगल के बीच फंसे रहे यात्री
सतना-मानिकपुर रेलखंड पर एलटीटी मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस (12336) सोमवार तड़के दो हिस्सों में बंट गई। एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से तीन बोगियां अलग हो गईं। घटना घनघोर जंगल में हुई जिससे यात्री दहशत में रहे।
सतना। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात सतना-मानिकपुर रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12336 अचानक बीच रास्ते में दो हिस्सों में बंट गई। घटना मझगवां और टिकरिया स्टेशन के बीच सोमवार तड़के करीब 2:54 बजे हुई जब ट्रेन की एस-1 बोगी की कपलिंग टूट गई और ट्रेन के तीन डिब्बे मुख्य रैक से अलग हो गए।
यह भी पढ़ें:बिग बॉस फेम तान्या मित्तल की बढ़ी मुश्किलें, कार्बाइड गन चलाने का मामला थाने पहुंचा
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन कासन के पास मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। यही धीमी गति यात्रियों की जान बचाने में मददगार साबित हुई। यदि ट्रेन की स्पीड थोड़ी भी अधिक होती तो कई डिब्बे पटरी से उतर सकते थे और हादसा बड़ा रूप ले सकता था। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और सेफ्टी ऑडिट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के बाद रात के सन्नाटे और घनघोर अंधेरे में यात्रियों में हड़कंप मच गया। मझगवां से टिकरिया-मानिकपुर तक का यह इलाका घने जंगलों से घिरा है और पहले डकैती की घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है। ट्रेन के अचानक रुकते ही यात्री डर के मारे डिब्बों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर आसपास की स्थिति जानने की कोशिश की। करीब चार घंटे तक यात्री असहाय स्थिति में ट्रेन के बीचोंबीच फंसे रहे। इस दौरान न तो तत्काल कोई रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच सका और न ही किसी सुरक्षा बल की टीम।
यह भी पढ़ें:अनूपपुर में मजिस्ट्रेट के सरकारी बंगले पर पथराव, जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
करीब चार घंटे बाद राहत टीम मौके पर पहुंची। जानकारी मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ तकनीकी स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि एस-1 कोच का कपलर टूटने से ट्रेन के एयर प्रेशर सिस्टम में अचानक गिरावट आई जिसके चलते ऑटोमैटिक ब्रेक लग गए और ट्रेन अपने आप रुक गई। टूटी हुई कपलिंग के कारण तीन बोगियां मुख्य रैक से करीब 100 मीटर पीछे रह गई थीं।
रातभर चली तकनीकी टीम की मशक्कत के बाद सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन को फिर से जोड़कर रवाना किया गया। रेलवे स्टाफ ने एहतियातन एस-1 कोच को पूरी तरह अलग कर दिया और उसमें बैठे यात्रियों को अन्य डिब्बों में शिफ्ट कर दिया। बाकी दो जनरल कोचों को सुरक्षित रूप से जोड़ने के बाद ट्रेन को भागलपुर की ओर रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में कपलिंग टूटने को तकनीकी खराबी माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि ट्रेन थोड़ी भी तेज चल रही होती तो यह हादसा भयानक रूप ले सकता था।
यह भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे




