रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की जान चली गई। जहां पहली घटना गरियाबंद जिले की है। देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई थीं और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई, 3 घायल हैं।

वहीं दूसरी घटना कोरबा की है जहां सोमवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर दोनों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे- 130 पर हुए हादसे के बाद गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। तीसरी घटना धमतरी जिले की है जहां कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कोरबा में 25 फिट दीवार कूदकर भागे कैदी, प्रशासन को भनक तक नहीं लगी

गरियाबंद की घटना में बताया गया कि कार के सारे डोर लॉक हो गए थे। वो रात भर कार के अंदर से चीखते-चिल्लाते रहे। इस  दौरान कार में कुल 5 लोग सवार थे। जिसमें से दो की मौत हो गई। जब सुबह के समय लोग शोच के लिए निकले तब उन्हें पता चला। वहीं कोरबा की घटना में ट्रक ब्रेकडाउन हालात में खड़ी थीं। जिसमें ड्रायवर और हेल्पर दोनों सड़क किनारे गाड़ी को ठीक कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। वहीं धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पेपर छड़ी के रहने वाले तीन कांवड़िए देर रात रूद्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुए थे। जिन्हें पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मनार दी। रास्ते में ले जाते वक्त दो की मौत हो गई।