रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद की समस्या अब भी बरकरार है। ऐसे में आज यानी गुरुवार को जिले में खाद की कमी को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। हजारों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले के पार्टी कार्यालय से रैली निकाली और एसडीएम प्रवीण तिवारी को 5 दिनों के भीतर खाद अपूर्ति, खाद वितरण प्रणाली को पारदर्शी और बेहतर बनाने और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ते हुए तहसील कार्यालय में प्रवेश किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार खाद वितरण में पक्षपात कर रही है। उनका कहना है कि बडे किसानों को आसानी से खाद मिल रहा है जबकि छोटे और गरीब किसानों को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने सहकारी समितियों और कृषि विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए, जिनके साथ बार-बार संपर्क किए जाने के बावजूद मामले का अब तक हल नहीं निकल सका।
खरसिया विधायक ने छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल दागते हुए किसानों को कमजोर करने का आरोप जड़ा है। उनका कहना है कि पड़ोसी राज्य ओडिसा में भी इसी पार्टी (भाजपा) की सरकार है लेकिन वहां किसानों को कभी खाद की कमी नहीं होती है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह ऐसा जानबूझकर कर रही है ताकि धान की कमी कम हो जाए और सरकार को कम खरीदी करनी पड़े। साथ ही विधायक उमेश पटेल ने सरकार पर खरसिया के हालाहुली, तुरेकेला और बानीपथर जैसे क्षेत्रों में खाद वितरण में मनमानी का भी आरोप लगाया है।