सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सेदम गांव में एक किसान परिवार जादू-टोना और गड़े हुए खजाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। नासिक का निवासी बताकर आए कथित तांत्रिक सूरज तिवारी ने परिवार को विश्वास में लेकर 13 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और उनके मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित किसान महेंद्र सिंह पैकरा ने बतौली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला की जांच शुरू कर दी है।
घटना बीते पांच अक्टूबर की सुबह की है जब सूरज तिवारी नामक व्यक्ति महेंद्र के घर पहुंचा था। उसने दावा किया कि उनके आंगन में सोना-चांदी के मटके दबे हैं और परिवार पर जादू-टोना का असर है। आरोप है कि तांत्रिक ने कहा कि उसकी विशेष तांत्रिक क्रिया और दवा से खजाना जमीन से बाहर आएगा और बेटी पर कथित जादू-टोना भी हट जाएगा। इसके बाद परिवार को घर के आंगन में गड्ढा खुदवाकर उसमें पांच नारियल रखने और रोज सुबह-शाम वहां दिया जलाने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें:गुना में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी, रात में नाबालिग प्रेमिका की मौत, सुबह प्रेमी का शव मिला
परिवार को भरोसे में लेने के बाद तांत्रिक ने शर्त रखी कि खजाना निकलवाने के लिए 13 लाख रुपये इकट्ठा करने होंगे। रकम जुटने पर महेंद्र और उनकी पत्नी रायपुर पहुंचे जहां बस स्टैंड पर सूरज तिवारी ने उनसे 13 लाख रुपये नकद ले लिए और बदले में एक दवा का डिब्बा थमा दिया। इसी दौरान उसने झांसा देकर सोने की कान की बाली और तीन पायल भी उतरवा लीं तथा पति-पत्नी के मोबाइल फोन अपने पास रख लिए। तांत्रिक का दावा था कि दवा गड्ढे में डालने के बाद वह अपनी टीम के साथ लौटेगा। इसके बाद वहां से 11 करोड़ रुपये मूल्य का खजाना निकलेगा और वह उस खजाने को बेचने के लिए दिल्ली से खरीदार भी लाएगा।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय हड़ताल पर बैठे 4.5 लाख कर्मचारी, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
महेंद्र और उनकी पत्नी घर लौटकर बताई गई प्रक्रिया पूरी करते रहे लेकिन लगभग ढाई महीने बीत जाने के बाद भी तांत्रिक वापस नहीं आया। उसका मोबाइल नंबर बंद मिलने लगा और शक होने पर परिवार ने गड्ढा दोबारा खुदवाया जिसमें केवल पुराने दबे नारियल ही मिले। इसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत की। बतौली थाना पुलिस ने मामले में धारा 318 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। सूरज तिवारी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल नंबरों को निगरानी में लिया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है और मामले की आगे जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 30 रन से हराया, स्मृति मांधाना ने रचा नया इतिहास