रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह, लोक-निर्माण, जेल, पर्यटन तथा धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के दफ्तर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक कोरोना संक्रमित आए हैं। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी है। उन्होंने लिखा है कि अगले 7 दिनों तक वे क्वारंटाइन रहेंगे।





गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मेरे कार्यालय के कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर अगले सात दिन के लिए मैं आइसोलेशन में रहूंगा। आप सभी से आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय सावधानी बरतें, अपना और अपनों का ख्याल रखें।’



Click Covid-19 Update: सीएम भूपेश बघेल आइसोलेशन में



गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को कोरोना मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए। प्रदेश में सर्वाधिक 1346 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटे में रायपुर 669,बिलासपुर 102,राजनांदगांव 82,दुर्ग 74, सरगुजा- 58 मरीज मिले हैं।  वहीं प्रदेश में 485 मरीज स्वस्थ हुए। बीते 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चार दिन के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव आए थे। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र के आखिरी दिन बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।