रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की वजह से हो रहे मरवाही विधानसभा उपचुनाव में उनकी बहू ऋचा जोगी अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगी, क्योंकि ऋचा का जाति प्रमाणपत्र निरस्त हो गया है। ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र पिछले कई दिनों से सवालों के घेरे में था। लेकिन जाति प्रमाणपत्र सत्यापन समिति ने आखिरकार उनके प्रमाण पत्र को कैंसिल कर दिया है। जाति प्रमाण पत्र के बिना ऋचा जोगी पर्चा नहीं भर सकेंगी, क्योंकि  मरवाही सुरक्षित विधानसभा सीट है।

ऋचा जोगी मरवाही उप चुनाव के लिए जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बैनर तले नामांकन करना चाहती थीं। मरवाही सीट जोगी परिवार का गढ़ मानी जाती है। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी यहां से 20 साल तक विधायक रहे। यह सीट बीते दिनों अजीत जोगी के निधन के बाद ही खाली हुई थी।  

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार नेताम ने ऋचा जोगी के प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने जिला स्तरीय छानबीन समिति का गठन कर ऋचा जोगी को दस्तावेजों समेत पेश होने का नोटिस भेजा था। जिला स्तरीय छानबीन समिति की तरफ से जारी नोटिस को ऋचा ने हाई कोर्ट में चुनौती भी दी है।