रायपुर। भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा कर वापस लौट आए हैं। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय बने हैं। वहीं स्पेस पर जाने वाले दूसरे भारतीय है। उन्होंने एक्सिओम- 4 मिशन के तहत यात्रा पूरी की। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राजशेखर भी अब जल्द ही स्पेस पर जाएंगे। निजी अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी ने भारतीय छात्र के रूप में उनका चयन किया है। 

राजशेखर पैरी छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के रहने वाले है। उन्हें अमेरिकी निजी एयरोस्पेस टाइटन्स स्पेस इंडस्ट्रीज की तरफ से ऑफर मिला है। वहीं इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए वे बोले। उन्होंने 19 साल की उम्र में नासा को एक मेल किया था। इसमें उन्होंने एस्ट्रोनॉट बनने की प्रक्रिया के बारे में पूछा था। लेकिन फिर चार दिन बाद नासा की तरफ से ईमेल का जवाब आया। इस जवाब में न सिर्फ उनके एस्ट्रोनॉट बने की प्रक्रिया समझाई बल्कि उनके सपनों को एक नई उड़ान दी। 

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में हाथी ने मचाया भारी उत्पात, एक मासूम सहित 3 को कुचलकर मार डाला

नासा ने अपने लेटर में एस्ट्रोनॉट बनने की संपूर्ण योग्यता, प्रोसेस और रिस्क फैक्टर्स की जानकारी दी। साथ‍ ही उन्हें बधाई दी कि आप नासा के एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा रखते हैं। इस जवाब से ही राजशेखर का काफी आत्मविश्वास बड़ा और उन्होंने निश्चित कर लिया कि वह स्पेस में जाएंगे। राजशेखर ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वहीं वर्तमान में वे एयरोस्पेस मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र है। ऑर्बिटोलॉकर में प्रोजेक्ट मैनेजर-इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत है।