रायपुर। केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने की गाइड लाइन जारी कर दी है। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि फिलहाल छत्तीसगढ़ के स्कूल नहीं खोले जाएंगे। केंद्र की गाइड लाइन को आधार मानकर बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता। राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर ने सरकार ने फिलहाल स्कूल खोलने की अनुमति देने से इनकार किया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। लेकिन इसके लिए तैयारी जारी है। इस बारे में अंतिम फैसला स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों की चर्चा पश्चात होगा। कंटेमेंट जोन, संक्रमित क्षेत्रों के आंकलन और छात्रों के अभिभावकों की परमीशन, स्कूल में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की संख्या तय की जा रही है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, नगरीय निकाय विभाग से चर्चा के बाद ही स्कूल खोलने के बारे में फैसला होगा फिलहाल 21 सितंबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। 

   Click Chhattisgarh: बाइक पर स्कूल, मोहल्ले में क्लास

उन्होंने कहा है कि केंद्र की गाइड लाइन को आधार मानकर छात्रों की सुरक्षा दांव पर नहीं लगाई जाएगी। गौरतलब है कि कोविड 19 संक्रमण काल में स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार की गाइड लाइंस के हिसाब से 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक के स्कूल खोले जा सकते हैं। जिसमें स्कूलों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन का खास ख्याल रखने की हिदायत दी गई है।

   Click Teacher's Day 2020: कोरोना काल में डटे हुए शिक्षकों को सलाम

कई राज्य इसकी तैयारी में लग भी गए हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री फिलहाल स्कूलों को खोलने से इनकार कर रहे हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की 77 हजार से ज्यादा हो गई है। गौरतलब है कि फिलहाल प्रदेश में आनलाइन पढ़ाई, पढ़ाई तुंहर द्वार, स्पीकर से पढ़ाई, बुलटू मोबाइल से पढ़ाई का इतंजाम किया गया है।