नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने बीती रात पाकिस्तान की ओर से किए गए सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि कार की टंकी फुल करा लें और घर में राशन भर लें। इसे लेकर अब सरकार ने लोगों से पैनिक में खरीददारी नहीं करने की अपील की है।
केंद्र सरकार ने देश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि खाने-पीने की चीज़ों, उर्वरक और पेट्रोल-डीज़ल जैसे जरूरी सामानों की देश में कोई कमी नहीं है। सरकार ने कहा है कि सप्लाई सिस्टम पूरी तरह ठीक है और बाजारों में कीमतें भी काबू में हैं, इसलिए घबराकर ज़रूरत से ज़्यादा सामान खरीदने की ज़रूरत नहीं है।
शुक्रवार को राज्यों के साथ हुई एक अहम बैठक के बाद यह जानकारी दी गई। यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ शहरों में लोगों द्वारा अचानक भारी खरीदारी की खबरें आई हैं। जम्मू, श्रीनगर और जयपुर जैसे इलाकों में लोग डर की वजह से राशन और ईंधन जमा करने लगे हैं। सरकार ने साफ कहा है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और सामान्य ढंग से खरीदारी करें।
अधिकारियों ने बताया कि देश भर में रेल, सड़क और हवाई रास्ते से सामान की आवाजाही सामान्य तरीके से चल रही है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार, देश के पास इस समय लाखों टन गेहूं और चावल का भंडार है। इसके अलावा किसानों के लिए खाद भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, ताकि खरीफ की बुआई में कोई दिक्कत न हो।।सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि अगर कोई जबरन कीमतें बढ़ाने या सामान छिपाने की कोशिश करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
इससे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने भी कहा है कि पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर ईंधन और एलपीजी की कोई किल्लत नहीं है। इंडियन ऑयल ने X पर पोस्ट किया, 'घबराहट में खरीदारी करने की जरूरत नहीं है। सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से मुहैया है। शांत रहकर और गैर जरूरी भीड़ से बचकर हमारी मदद करें। इससे आपूर्ति बिना रुकावट चलेगी और सभी को तेल मिलता रहेगा।'