मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एक बार फिर चौतरफा गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 770 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 81,538 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में भी करीब 241 अंक यानी 0.95 फीसदी का गोता लगाकर 25,048 पर बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट आई।

सेंसेक्स ने शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद 82,335.94 के स्तर तक की मजबूत ओपनिंग दी और यह इंट्राडे में 82,516.27 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन यह कुछ घंटों बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गया। आज की गिरावट इतनी तेजी थी कि महज कुछ घंटों में ही निवेशकों के साथ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी रही। निफ्टी के बैंकिंग, ऑटो मीडिया और मेटल शेयर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.56 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंजेक्स 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टोर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। यूटिलिटी और रियल्टी शेयरों के इंडेक्स 3 फीसदी से भी अधिक टूट गए। वहीं PSU बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों के इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 451.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 458.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.92 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.92 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स समेत ग्रुप के कई प्रुमख शेयरों के भाव 5 फीसदी से 12 फीसदी तक गिर गए।यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क की एक अदालत से अनुरोध किया है कि वह गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी को ईमेल के जरिए कानूनी समन भेजने की इजाजत दे। यह मामला 265 मिलियन डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) की कथित रिश्वत और धोखाधड़ी से जुड़ा है।

स्टॉक मार्केट में मचे इस तहस नहस के पीछे सबसे बड़ा हाथ विदेशी निवेशकों का है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी है। जनवरी महने में अब तक उन्होंने जनवरी छोड़कर सभी दिन सेलिंग की है। सामने आई जानकारी के मुतबाकि, शुक्रवार को भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,550 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो पिछले 13 सत्रों से लगातार जारी है।