कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज घरेलू शेयर बाजारों में पिछले छह सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे संकेतों में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजार में रौनक नज़र आई। बीएसई सेंसेक्स 835 अंक यानी 2.28 फीसदी की छलांग लगाकर 37,389 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 245 अंक यानी 2.26 फीसदी की तेजी के साथ 11,050 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स के 47 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स तीन फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स सवा दो फीसदी तक मजबूत हुए। निवेशकों की पूंजी आज एक दिन के कारोबार में करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
 

हर सेक्टर ने लगाई छलांग

शुक्रवार को सभी सेक्टर्स के सूचकांकों ने जबरदस्त छलांग लगाई। मीडिया, आईटी और ऑटो इंडेक्स ने तीन से साढ़े तीन फीसदी तक उछाल दर्ज किया। निजी बैंक, सरकारी बैंक और मेटल इंडेक्स भी ढाई से तीन फीसदी तक मजबूत हुए। निजी बैंकों में सिर्फ सिटी यूनियन बैंक के शेयरों ने निराश किया। सरकारी बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में साढ़े सात फीसदी की छलांग देखने को मिली। मेटल, आईटी और मीडिया इंडेक्स पर सभी शेयरों में तेजी रही। ऑटो इंडेक्स में अशोक लेलैंड के शेयरों ने 13.5 फीसदी तक की छलांग लगाई।

आज के कारोबारी सत्र के दौरान 27 कंपनियों के शेयरों ने 52 हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर को छुआ। जबकि 16 कंपनियों के शेयर फिसलकर 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर तक चले गए।