पाकिस्तान। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में शुक्रवार 21 नवंबर की सुबह एक कारखाने के भीतर हुए भीषण गैस विस्फोट ने भारी तबाही मचा दी। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि न केवल फैक्ट्री की पूरी इमारत ढह गई बल्कि आसपास स्थित सात घरों की छतें भी गिर पड़ीं। कमिश्नर ऑफिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे से अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं।
घटना शुरू में बॉयलर ब्लास्ट मानी गई थी। रेस्क्यू 1122 के शुरुआती बयान के अनुसार विस्फोट सुबह उस समय हुआ जब कारखाने का बॉयलर फट गया और इमारत पल भर में मलबे में बदल गई। हालांकि, बाद में टीम की जांच में स्पष्ट हुआ कि विस्फोट की असली वजह गैस लीक थी। जिसकी वजह से हुए हादसे ने पूरे परिसर को झकझोर कर रख दिया। कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर के कार्यालय ने भी गैस लीक को ही इस त्रासदी का कारण बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट जारी की है।
यह भी पढ़ें:भोपाल के शॉपिंग मॉल में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी, कोई हताहत नहीं
विस्फोट के प्रभाव से फैक्ट्री के अलावा आसपास के कई घरें भी कमजोर हो गईं और उनकी छतें गिर गईं। रेस्क्यू टीम ने बताया कि घटनास्थल से निकाले गए मृतकों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई है। प्रशासन के अनुसार, 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
हादसे की गहराई से जांच के लिए प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति विस्फोट के तकनीकी और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की समीक्षा करेगी। पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए फैसलाबाद कमिश्नर से पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें:बिहार और बंगाल में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई तीव्रता