भोपाल के शॉपिंग मॉल में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी, कोई हताहत नहीं

भोपाल के कजलीखेड़ा स्थित आईबीडी हॉल मार्क सिटी मॉल में शुक्रवार दोपहर ब्यूटी पार्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से फैलकर पास के जिम तक पहुंची लेकिन दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

Publish: Nov 21, 2025, 03:13 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा इलाके में शुक्रवार दोपहर आईबीडी हॉल मार्क सिटी मॉल में अचानक आग लग गई। इसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सेकंड फ्लोर पर स्थित एलाइट ब्यूटी पार्लर में शटर उठाते ही अंदर से धुआं और लपटें निकलती दिखई दी। आग तेजी से भड़की और कुछ ही मिनटों में पार्लर पूरी तरह इसकी चपेट में आ गया। आग की लपटें पास स्थित जिम तक भी पहुंच गई थी। लेकिन समय रहते दमकल और आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें:

प्रत्यक्षदर्शी आदित्य भारद्वाज के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और भीतर मौजूद सोफा, कुर्सियां, पर्दे तथा अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण तेजी से फैलती चली गई। इस बीच कोलार फायर स्टेशन को सूचना दी गई लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही पार्लर का अधिकांश सामान जल चुका था। एयरकंडीशनर, पंखे, ब्यूटी पार्लर की मशीनें और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई थी।

आग की लपटें देख शॉपिंग मॉल में मौजूद दुकानदार इसे बुझाने में तुरंत जुट गए। वहीं, मॉल के एक अन्य संचालक अभय राज सिंह परिहार ने बताया कि आग की लपटें ब्यूटी पार्लर के बिल्कुल पास मौजूद जिम तक पहुंच गई थीं। दमकल टीम ने पहुंचकर जिम में लगी आग को भी बुझाया और इसकी चपेट में आने से मॉल के अन्य हिस्सों को सुरक्षित किया। आईबीडी इम्पोरिया सिटी मॉल छह मंजिला इमारत है जिसमें लगभग 50 से 60 दुकानें हैं। आग लगते ही पूरे मॉल में हड़कंप मच गया और लोग अपनी-अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। कई दुकानदार आग पर नियंत्रण पाने में भी शामिल हुए जिससे घटना और गंभीर होने से बच गई।

यह भी पढ़ें: